लोगों में उम्मीद की किरण जगाती अंजली
अस्पताल वॉर्ड के बाहर भी है ज़िंदगी 27th July 2018 *परोमिता चौधरी, प्रोग्राम ऑफिसर, ओक फाउंडेशन और *रेशल मेककी, कम्यूनिकेशन ऑफिसर, ओक फाउंडेशन भारत के अनेक भागों में मानसिक बीमारियों से लोग डरते हैं- परिवार के सदस्य सोचते हैं कि मरीजों की देखभाल करने से उन पर वित्तीय बोझ पड़ेगा, चूंकि ऐसा माना जाता है कि मानसिक रोगी कभी कोई रोजगार नहीं कर सकते। शंपा पश्चिम बंगाल की...